भारी बारिश में ब्रेक फेल होने से पलटी सरकारी गाड़ी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। भारी बारिश के दौरान कांडा रावतसेरा बांसपटान सड़क पर सानीउडियार सिलाटी भद्रकाली गेट के समीप बाल विकास विभाग की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। जिससे गाड़ी पलट गई। गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील के अंतिम छोर पर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद की सीमा पर स्थित चंतोला ग्रामपंचायत में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास अधिकारी रेनू नगरकोटी, सुपरवाइजर सोनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी खातीगांव भाष्करानंद पाठक, और वाहन चालक मदन मोहन पांडेय शामिल थे।

जनता दरबार का आयोजन खस्ताहाल और किचड़ से लबालब कच्ची सड़कों पर किया गया। जो किसी खतरे से खाली नहीं है। इस दौरान जिले में भारी बारिश जारी थी और प्रशासन द्वारा स्कूल भी बंद रखे गए थे। 

कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने इस आयोजन पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे आपदा काल में सूदूरवर्ती क्षेत्रों में जनता दरबार आयोजित करना अनुचित है। उन्होंने तुरंत आदेश देकर जिला मुख्यालय वापिस बुलाने के निर्देश दिए हैं और इस मामले पर जिलाधिकारी बागेश्वर से भी वार्ता की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News