चमोली : हेलंग में सडक़ निर्माण में भारी भूस्खलन। लोग जान बचाकर भागे। देखें विडियो।

खबर शेयर करें -

भारत चीन सीमा पर स्थित चमोली जिले के हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माणधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में भारी भूस्खलन हो गया है गनीमत यह रही की कार्य कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी BRO हेलंग से अणीमठ तक 5 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण करवा रहा है।
इस सड़क कटिंग के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कार्य मे लगी एजेंसी यहां पर गुपचुप तौर पर ब्लास्टिंग कर रही है जिस कारण आसपास की पहाड़ियां अब दरकने लगी है। पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन भी दबकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही काम में लगे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है । इस भूस्खलन में दर्जनों हरे पेड़ भी जमींदोज हो गए। यह सभी काम क्षेत्रीय पर्यावरण में असन्तुलन पैदा कर रहे हैं हिमालयन रेन्ज के इन निर्माणाधीन पर्वतों की जडों को कमजोर करने का जो काम चल रहा है यह भविष्य में बड़ी दुर्घटना को आमन्त्रण है। वीडियो संलग्न

Breaking News