टिहरी, पौड़ी, देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
कूर्माचल न्यूज
बागेश्वर। मौसम विभाग ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चम्पावत, नैनीताल, हरिद्वार, बागेश्वर, और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। इस संभावित आपदा को देखते हुए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के चलते हर स्तर पर तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
सड़क मार्गों की बाधाओं को दूर करने के लिए जेसीबी की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। सभी राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों, और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस चौकियों और थानों को भी आपदा संबंधी उपकरणों के साथ तैयार रहने को कहा गया है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 05963-220197, 220196 और टोल फ्री नंबर 1077 और मोबाइल नंबर 7536827373, 9634912152, 8859223535 पर आपदा की सूचना दी जाए। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन हमेशा ऑन रखने की हिदायत दी गई है।
एडीएम ने व्यक्तिगत बरसाती, छाता, टॉर्च, हेलमेट और आवश्यक उपकरण अपने वाहनों में रखने के निर्देश दिए हैं। आपदा के समय में लोगों को फंसे होने पर खाद्य सामग्री और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए हैं। विद्यालयों में सावधानी बरतने और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों और कलवटों की सफाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।