एक परिवार के छह लोग दुर्घटना के शिकार हुए, दो की मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। कोटेश्वर के पास हुए हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग के चोपता-डूंगरी मोटर मार्ग पर कोटेश्वर के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। 

एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में देवेश्वरी देवी (45 वर्ष) और पूजा (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जबकि पुरुषों में जीत पाल (50 वर्ष) और बुद्धि लाल (70 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। कल्पेश्वरी (58 वर्ष) और आरती (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले और घायल सभी लोग रुद्रप्रयाग के डूंगरी गांव के निवासी और एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News