गंगोत्री हाईवे में बड़ा हादसा, चट्टान टूटने से एक की मौत और पांच घायलों का किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई। इसके नीचे कई लोग दब गए। खबर मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंची।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई। हादसे में एक की मौत और पांच घायलों का रेस्क्यू किया गया। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य काम जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही यातायात खोला जाएगा।

गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस पर डबरानी के पास बड़ी चट्टान के बोल्डर गिर गए। इससे बस बोल्डरों के टकराने से पलट गई। जबकि कुछ लोगों के बस के भीतर फंसे होने की सूचना है।  हादसे के दौरान एक बोलेरो और कुछ बाइक वाले भी चपेट में आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News