बागेश्वर के रैखोली और बौड़ी गांवों में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा था, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लगातार हो रहे हमलों और फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है,
वन विभाग ने रैखोली और बौड़ी में सक्रिय बंदरों को पकड़ लिया है और इन्हें आबादी से दूर जंगलों में छोड़ने का निर्णय लिया है, ग्रामीणों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि इससे इलाके में शांति बहाल होने की उम्मीद है, विभाग ने बताया कि यह कदम ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है, ताकि वह बिना किसी भय के अपने कार्य कर सकें,