बागेश्वर के नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज बागेश्वर में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बागनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट और कोषागार पहुंचकर औपचारिक रूप से जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाली।
मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अपनी पिछली उपलब्धियों और अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं, जिनमें समाज कल्याण विभाग के निदेशक, महाप्रबंधक बाजपुर सहकारी चीनी कंपनी, जीएम गदरपुर सहकारी चीनी मिल, और मुख्य कार्मिक अधिकारी जीबीपीयूएटी जैसे पद शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बागेश्वर के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्रों में। उन्होंने विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग तेज करने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और प्रशासन में पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी पर कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और सीएम डैशबोर्ड की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।