एनएसयूआई ने दी आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। एनएसयूआई ने पंडित बीडी पांडेय परिसर की दस सूत्रीय समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन भेजा हैं।शनिवार को परिसर निदेशक डॉ. दीपा कुमारी के माध्यम से कुलपति को भेजें गए ज्ञापन में राजनीति विभाग में प्राध्यापक की तैनाती, पर्यावरण मित्र की तैनाती, दोनों छात्रावास को खोलने, पार्किंग बनाने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, विज्ञान संकाय भवन को हस्तांतरित करने, परिसर के बाहर रिक्त भवन को संचालित करने, छात्रसंघ भवन सुचारू करने, परीक्षा प्रभारी में परिवर्तन करने, परीक्षाफल की त्रुटियों को ठीक करने की मांग की हैं। कार्यकर्ताओं को कहना हैं कि कई बार मांगे उठाई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गढिया ने कहा कि 10 जूून तक मांगों का संज्ञान लेकर कार्यवाही न करने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार, प्रदेश सचिव प्रकाश वाच्छमी, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, सौरभ धौनी, राहुल बाराकोटी, बंसत गोस्वामी, पंकज पपोला, मनीष, संस्कार भारती आदि शामिल थे।

Breaking News