बागेश्वर। झिरौली थाना पुलिस ने एक युवक को धारदार हथियार के साथ लोगों को डराने और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जीवन सिंह नामक व्यक्ति ने 112 आपातकालीन सेवा पर कॉल कर शिकायत की कि नरेन्द्र सिंह उर्फ राजा, जो उसका ताऊ का लड़का है, उसकी मां को खुकरी दिखाकर डरा रहा है।
कॉलर ने बताया कि नरेन्द्र सिंह उर्फ राजा अक्सर खुकरी दिखाकर लोगों को धमकाता है और मारपीट पर उतर आता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से खुकरी बरामद की। जब पुलिस ने आरोपी से खुकरी का लाइसेंस दिखाने की मांग की, तो वह असफल रहा। इसके बाद पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ झिरौली थाने में शस्त्र अधिनियम की धारा 04/25 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। आरोपी को करालापालडी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।