बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले पांच मकान मालिकों का पुलिस ने किया चालान

खबर शेयर करें -

एसपी के निर्देशन में पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाया। बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर पांच मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई और 325 व्यक्तियों पर सत्यापन की शर्तो का पालन न करने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। जिले के सभी थाना प्रभारियो ने जिले में लगातार संदिग्ध/ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक नवंबर से 24 नवंबर तक सत्यापन चैक करने पर बिना सत्यापन कराये अपने आवास में किरायेदारों को रखने पर बागेश्वर पुलिस ने दो मकान मालिकों का 5-5 हजार का नगद चालान व तीन मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान प्रेषित किया गया।
इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन सत्यापन अभियान के दौरान आपराधिक तत्वों, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराने पर पुलिस एक्ट में कुल 325 व्यक्तियों के विरुद्व चालानी कार्यवाही की गयी। जिस दौरान 247 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। बागेश्वर पुलिस ने मकान मालिकों से अपील है कि अपने मकान में निवासरत किरायेंदारों का पुर्ण सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News