मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों का हुआ सफल रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों को हेली सेवाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। गत रात हुई भारी बारिश के कारण मद्महेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय (मोरकंडा) नदी पर बना पैदल पुल बह गया था। जिससे क्षेत्र से संपर्क बाधित हो गया।

 सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर रवाना हुए। रेस्क्यू अभियान के दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार स्वयं मौके पर मौजूद रहे। मद्महेश्वर घाटी में फंसे तीर्थ यात्रियों के सफल रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों ने जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पूरी रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।

यात्रियों ने बताया कि जिला प्रशासन और सरकार द्वारा यात्रियों के रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्थाई हेलीपैड का निर्माण और फूड पैकेट की व्यवस्था बहुत कम समय में की गई। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना की। इस रेस्क्यू अभियान में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, लोनिवि और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News