बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निपुण भारत मिशन के तहत कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में चयनित निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को क्षमता संवर्धन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विनय कुमार और डायट प्राचार्य डाॅ. मनोज कुमार पांडेय ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों को प्राथमिक कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की चुनौतियों को स्वीकार कर उत्तम स्वास्थ्य, संस्कार और शिक्षा पर ध्यान केंदित करना होगा। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने निपुण प्रेरणा गीत का गायन किया।
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष का प्रशिक्षण नेतृत्व क्षमता विकास और अनुभवात्मक क्षमता संवर्धन पर आधारित है। जिले के 560 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस मौके पर डाॅ. केएस रावत, रवि कुमार जोशी, डाॅ. भैरव दत्त पांडेय, डॉ. हरीश जोशी, पूजा लोहुमी, रुचि पाठक, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा किरन जोशी, बलवंत कालाकोटी, संजय पूना, विजय आनंद नौटियाल मौजूद थे।