दूरसंचार विभाग ने 30 हजार से अधिक ठगों के मोबाइल नंबर बंद करने का आदेश दिया है। जिन मोबाइल में इन नंबरों का प्रयोग किया गया है उन्हें भी ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। सरकार स्कैमर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।
दूरसंचार विभाग ने करीब 30 हजार नंबर और 400 मोबाइल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। यह सभी मोबाइल नंबर और मोबाइल स्कैम में शामिल थे। इन नंबर से लोगों को फर्जी मैसेज किए जाते थे और फिर उनके साथ ठगी होती थी। दूरसंचार विभाग ने चक्षु पोर्टल पर मिली शिकायतें के आधार पर यह कार्रवाई की है।