चंपावत। टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन धौन के पास गहरी खाई में गिर गया। घटना में परिवार के चार लोगों के बुरी तरह से घायल होने की सूचना मिली है।
घायलों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना के समय गणेश सिंह, ममता देवी, योगेश, प्रतिभा वाहन में सवार थे । वाहन सवार हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहे थे। धौन के पास वाहन अचानक सड़क से नीचे ऊतर गया। घायलों का जिला अस्पताल चंपावत में इलाज चल रहा है। वाहन सवार परिवार मुनस्यारी पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।