आपदा मानकों को सुधारने की मांग सुमगढ़ हादसे की बरसी पर उठी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। सुमगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारी बरसात के दौरान मलबा आने से 18 बच्चों की दुखद मृत्यु हुई थी। इस घटना की बरसी पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने उस दुखद स्थल पर उपवास रखा और सरकार से पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा मानकों में सुधार की मांग की।

उपवास के दौरान हरीश ऐठानी ने सरकार से मांग की कि वर्तमान में आपदा में ध्वस्त हुए मकानों के लिए जो 1.30 लाख रुपये की सहायता दी जाती है, वह अपर्याप्त है। उन्होंने इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मांग की, जिससे मलबा निस्तारण और पुनर्निर्माण संभव हो सके। साथ ही, जनहानि के मामले में दी जाने वाली सहायता राशि को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का अनुरोध किया।

हरीश ऐठानी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय, भू-स्खलन, सड़कों के निकटता, नदियों के पास या दरकते पहाड़ों के नीचे स्थित होने के कारण खतरे में हैं। इन विद्यालयों को चिन्हित कर जल्द से जल्द विस्थापित या उनका सुधारीकरण किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News