चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, पंजीकरण के लिए संख्या भी की निर्धारित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। चार धाम यात्रा में लगातार रिकार्ड टूट रहे है। हर दिन हजारों यात्री धामों के दर्शन कर रहे हैं। यात्रा के लिए देश भर के लोग पहुंच रहे है। वही चारधाम यात्रा के लिए स्थगित किए गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज 1 जून से शुरू होने जा रहे हैं। आज सुबह 7 बजे से श्रद्धालु चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन ने संख्या भी निर्धारित कर दी है। जिसके तहत हर धाम के लिए रोजाना 1500 श्रद्धालुओं के ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे हरिद्वार पहुंचे उन्होंने ऋषिकुल मैदान में बने रजिस्ट्रेशन सेंटर का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

विनय शंकर पांडे ने बताया चारधाम यात्रा के लिए 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है। रोजाना स्लॉट फुल होने के बाद लाइन में लगे श्रद्धालुओं को अगले दिन के लिए टोकन दिया जाएगा। जिससे वह सुबह ही टोकन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के रुकने और खाने की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा है परिस्थितियों के अनुसार कोटे को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News